
- पहले भी मेट्रो में गाली-गलौज और मारपीट के वीडियो कई बार हो चुके हैं वायरल
Viral Video, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो, एक नए वीडियो के कारण एक बार फिर राजधानी की लाइफलाइन मानी जाने वाली इस सेवा में अक्सर होने वाले झगड़ों और विवादों के सुर्खियों में है। दरअसल, दो महिलाओं में सीट को लेकर झगड़ा हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे के बाल खींच दिए और नजारा देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनके बीच कुश्ती हो रही है।
वीडियो बड़खल मोड़ स्टेशन के पास वायलेट लाइन का
Kalesh between two ladies inside kaleshi Delhi Metro over seat issues pic.twitter.com/tny8m7TSIx
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 23, 2025
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ताजा वायरल क्लिप में दो महिलाएं मेट्रो के एक कोच के अंदर जमकर मारपीट करती नजर आ रही हैं। इससे मेट्रो का आम सफर किसी कुश्ती के मैच जैसा नजारा बन गया। कथित तौर पर यह वीडियो बड़खल मोड़ स्टेशन के पास वायलेट लाइन पर रिकॉर्ड किया गया है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई-स्टाइल वाले मुकाबले से की तुलना

23 सेकंड के वायरल वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे पर इतनी आक्रामकता से हमला करती दिख रही हैं कि आनलाइन दर्शकों ने इसकी तुलना डब्ल्यूडब्ल्यूई-स्टाइल (WWE-Style) वाले मुकाबले से की है। वे एक-दूसरे के बाल खींचती, एक-दूसरे को थप्पड़ मारती और धक्का-मुक्की करती दिख ही हैं। एक समय पर, एक महिला दूसरी को जबरदस्ती सीट पर धकेल देती है और उसके ऊपर चढ़ जाती है और लगातार वार करती रहती है।
मेट्रो डोर ओपन होने व लोगों के आने-जाने के बावजूद हाथापाई जारी
मेट्रो के दरवाजे खुलने और यात्रियों के कोच में आने-जाने के बावजूद भी हाथापाई जारी रहती है। दर्शकों को हैरान करने वाली बात यह है कि कोच में कई सीटें खाली दिखाई देती हैं, फिर भी झगड़ा बदस्तूर जारी है। एक साथी महिला यात्री दोनों को अलग करने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन झगड़ रही महिलाएं इतनी आक्रामक हैं कि उसकी कोशिशें ज्यादातर बेकार जाती हैं। यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में हुई मारपीट ने ऑनलाइन सुर्खियाँ बटोरी हों। हाल के वर्षों में, गाली-गलौज और मारपीट के वीडियो बार-बार वायरल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: यूपी में बंदर ने बाइक की डिक्की से निकाले 80,000 रुपए, पेड़ से कर दी पैसों की बारिश