Taliban Government: अफगान बलों की गोलीबारी में 58 पाक सैनिक मारे गए

0
53
Taliban Government
तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता, जबीउल्लाह मुजाहिद।

Afghanistan-Pakistan Conflict, (आज समाज)काबुल: अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच जारी संघर्ष पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार (Taliban Government) ने यह दावा किया है। तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता, जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने प्रेस कांफ्रेंस कर आज कहा कि शनिवार रात अफगान सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए और 30 अन्य सैनिक घायल हुए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक अफगान बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियों अपने कब्जे में ले ली हैं।

अफगानिस्तान की कई चौकियां नष्ट : पाक मीडिया

पाक मीडिया दावा कर रहा है कि गोलीबारी में अफगानिस्तान की कई चौकियां नष्ट हो गई हैं और टीटीपी आतंकियों के साथ कई अफगान सैनिक भी मारे गए हैं। घायल व मृतकों के फिलहाल सही आंकड़े नहीं बताए गए हैं। जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र में बार-बार हो रहे उल्लंघन के जवाब में तालिबानी सेना ने यह कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने इस हफ्ते के शुरू में काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाजार पर धमाके किए थे। हालांकि पाकिस्तान ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

दुनियाभर के देशों ने की संयम बरतने की अपील 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर इस सप्ताह की शुरूआत में हुए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है और यह और तेज हो सकता है। संघर्ष बढ़ता देख कतर, सऊदी अरब और ईरान समेत दुनियाभर के देशों ने चिंता जताई है और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। इस बीच पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों को पाकिस्तान में घुसपैठ कराने के मकसद से बॉर्डर पर फायरिंग की। पाक मीडिया के अनुसार कुर्रम, अंगूर अड्डा, चित्राल, बाजौर, दीर, खैबर पख्तूनख्वा व बलूचिस्तान के बरामचा सहित कई अग्रिम चौकियों पर झड़पें हुई हैं।

दोनों पक्षों के बीच सीमा पर कई जगह जंग जारी

सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच सीमा पर कई जगह जंग जारी है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लड़ाकों ने बीती रात अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान की अग्रिम सीमा चौकियों पर फायरिंग की थी और इस दौरान पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए। जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान की कई अग्रिम चौकियों पर तोप, ड्रोन्स व टैंक आदि से जवाबी हमला किया गया है।

पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए थे 11 सैनिक

बता दें कि पिछले सप्ताह खैबर पख्तूनख्वा के अरकजई इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत पाकिस्तान के 11 सैनिकों मारे गए थे और इसी से भड़के पाकिस्तान ने में काबुल में एयर स्ट्राइक कर टीटीपी नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस पर अफगानतालिबान आगबबुला हो गया है।

यह भी पढ़ें: Pakistan-Afghanistan Conflict: काबुल पर हवाई हमले के बाद, पाक-अफगान के बीच भारी गोलीबारी, सीमा पर युद्ध जैसे हालात