Rewari News: रेवाड़ी में हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग

0
65
Rewari News: रेवाड़ी में हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग
Rewari News: रेवाड़ी में हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग

देर रात चांदूवास फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा
Rewari News, (आज समाज), रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार देर रात एक चलते ट्रक में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। ट्रक दिल्ली से जयपुर जा रहा था। ट्रक में पशु चारा या मुर्गी का दाना लदा हुआ था। हादसा बावल क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर चांदूवास फ्लाईओवर के पास हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आग लगने का संभावित कारण ओवरलोडिंग या शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

चालक मौके से फरार

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-48 पर गुरुवार देर रात चलते ट्रक के केबिन से अचानक धुआं उठने लगा। यह देखकर चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस, दमकल विभाग की दो गाड़ियां और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर यातायात को कुछ समय के लिए वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।

चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जले हुए ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों के साथ-साथ ट्रक में लदे माल की प्रकृति, उसकी उत्पत्ति और गंतव्य की भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अभी तक आग लगने का कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है और न ही कोई शिकायत दर्ज की गई है। मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: हिसार में हुड़दंग का विरोध करने पर एसआई की पीट-पीटकर हत्या