Aaj Samaj (आज समाज), Tiranga Yatra Under The Leadership Of MLA Pramod Vij, पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चलाए जा रहे हर – घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा पानीपत की जिला अध्यक्ष इंदु कुकरेजा द्वारा पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के नेतृत्व में पानीपत के फतेहपुरी चौक से लेकर सलारगंज गेट, इंसार बाजार होते हुए यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारम्भ करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया की अगुवाई में हुआ। यात्रा के दौरान शहर के आम नागरिकों द्वारा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जल सेवा भी की गई| वहीं बाजारों में पहुँचने पर मेयर अवनीत कौर, सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया, विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने बाजार एसोसिएशन प्रतिनिधियों एवं दुकानदारों द्वारा भव्य स्वागत के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया।
- सांसद संजय भाटिया ने किया यात्रा का शुभारम्भ, बाजारों में हुआ भव्य स्वागत
इनकी रही सहभागिता
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के नेतृत्व में चली तिरंगा यात्रा में शहर के विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने शिरकत की। यात्रा में प्रेम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, आईबी कॉलेज, डॉ. एमकेके मॉडल स्कूल सहित अन्य संस्थानों की छात्राओं के साथ – साथ एनसीसी, एनएसएस स्काउट ने भी सहभागिता की। शिक्षण संस्थाओं की छात्राएं यात्रा के दौरान देश भक्ति गीतों पर जम कर झूमी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सलूजा, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, पानीपत शहरी विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष और भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद संजय भाटिया और शहर विधायक प्रमोद विज ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवादी विचारधारा वाले नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज देश के हर घर में तिरंगा शान से लहरा रहा है एवं आने वाली युवा पीढ़ी उनसे प्रेरित हो रही है।
- Weather IMD Alert : उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, बिहार में गंगा उफान पर
- PM Modi ने सागर में रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, 100 करोड़ आएगी
- Delhi Services Act: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी, कानून बना दिल्ली सेवा विधेयक
Connect With Us: Twitter Facebook