PM Modi ने सागर में रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला, 100 करोड़ आएगी

0
197
PM Modi
पीएम मोदी ने सागर में रखी संत रविदास मंदिर की आधारशिला

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi, भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़तूमा स्थित संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन कर स्मारक की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लाकर्पण भी किया।

  • मध्यप्रदेश को दी 4000 के प्रोजेक्ट्स की सौगात

रविदास जी ने कहा था, पराधीनता सबसे बड़ा पाप

पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, संत रविदास ने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज, अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी संत रविदास समाज को जगा रहे थे, उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे। रविदास जी ने तब कहा था, पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। संत ने कहा था, जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है और लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता। मोदी ने कहा कि संत रविदास मंदिर भव्य और दिव्य होगा।

अपनी विरासत को आगे हमारी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री ने कहा, अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें। आज आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमारा पूरा फोकस गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है। पीएम ने कहा, आज चाहे वह दलित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी हो, हमारी सरकार उन्हें उचित सम्मान दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है। भविष्य में भी अगर ऐसा कोई संकट आया तो इसी तरह किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।

दीवारों पर उकेरे जाएंगे रविदास के दोहे

संत रविदास मंदिर-स्मारक 11.29 एकड़ जमीन पर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाना है। इसकी दीवारों पर संत रविदास के दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी। पूरा प्रोजेक्ट नागर शैली में होगा। कला वीथिका बनेगी। भक्त निवास के साथ कई अन्य चीजें भी बनेंगी। आठ फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE