Aware about Ragging : शॉर्ट फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को रैगिंग से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

0
75
Students were informed about the harm caused by ragging through a short film
आईजीयु में आयोजित कार्यक्रम में रैगिंग मुक्त माहौल बनाने की शपत लेते विद्यार्थी।

Rewari News (आज समाज नेटवर्क) रेवाड़ी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देश पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के इतिहास विभाग में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाते हुए रैगिंग विषय पर विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों को रैगिंग से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया। रैगिंग एक अपराध है तथा इसे किस प्रकार बचा जा सकता है इस पर एक व्याख्यान भी रखा गया, जिसमें डॉ. बीरेंद्र सिंह ने रैगिंग के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। अंत में डॉ. अविनाश आर्य ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर उनको समझाया कि विश्वविद्यालय के वातावरण को रैगिंग मुक्त बनाने के लिए हम किस प्रकार योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर डा. बलकार सिंह, डा. कमलेश नरवाना, डा. रितु चौधरी व डॉ. मन्जू कुमारी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:- Hotel Visitors recorded online : होटलों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हो ऑनलाइन इंद्राज

यह भी पढ़े:- Road Safety Committee : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने की प्रगति की समीक्षा