PM Modi ने गुजरात में 34,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास किया

0
90
PM Modi ने गुजरात में 34,200 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास किया
भावनगर के जवाहर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Modi Gujarat Visit, (आज समाज), गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर पहुंच गए हैं और उन्होंने राज्य के लिए 34,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम (samudra se samriddhi program) में उन्होंने 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और आधाशिला रखी। समुद्री क्षेत्र की पहलों के तहत, प्रधानमंत्री ने 7,870 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिनमें इंदिरा डॉक (ndira Dock) में मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (Mumbai International Cruise Terminal) शामिल है।

इन सुविधाओं की भी आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट में एक नया कंटेनर टर्मिनल और संबंधित सुविधाओं, पारादीप पोर्ट में नए कंटेनर बर्थ, कार्गो हैंडलिंग सुविधाओं और संबंधित विकास कार्यों, तुना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल, एन्नोर में कामराजर पोर्ट में अग्निशमन सुविधाएं और आधुनिक सड़क कनेक्टिविटी, चेन्नई पोर्ट में समुद्र तट सुरक्षा कार्य (समुद्री तटबंध और तटबंध सहित), कार निकोबार द्वीप पर समुद्री तटबंध निर्माण, कांडला में दीनदयाल पोर्ट में एक बहुउद्देशीय कार्गो बर्थ और ग्रीन बायो-मेथनॉल प्लांट, और पटना और वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाओं की भी आधारशिला रखी।

26,354 करोड़ की  परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास 

प्रधानमंत्री ने समग्र एवं सतत विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता के अनुरूप, गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई 26,354 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने उन्होंने छाड़ा पोर्ट में ऌढछठॠ रीगैसिफिकेशन टर्मिनल, गुजरात IOCL रिफाइनरी में एक्रिलिक्स और आक्सो अल्कोहल प्रोजेक्ट, 600 MW ग्रीन शू इनिशिएटिव, किसानों के लिए PM-KUSUM 475 MW कंपोनेंट उ सोलर फीडर, 45 MW बाडेली सोलर PV प्रोजेक्ट और धोरडो गांव के पूर्ण सोलरीकरण का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने भावनगर में रोड शो भी किया

प्रधानमंत्री ने भावनगर में सर टी. जनरल हॉस्पिटल, जामनगर में गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल में विस्तार, 70 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का चार लेन और एलएनजी बुनियादी ढांचे, अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, तट सुरक्षा कार्यों, राजमार्गों और स्वास्थ्य देखभाल और शहरी परिवहन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने ‘समुद्र से समृद्धि’ के हिस्से के रूप में आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और भावनगर में एक रोड शो किया।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने रोपा कदम्ब का पौधा, किंग चार्ल्स ने जन्मदिन पर किया था गिफ्ट