Resolution camp : अधिकारी समाधान शिविर की शिकायतों का यथासंभव करें निपटारा: उपायुक्त

0
60
Officers should resolve the complaints of the resolution camp as much as possible Deputy Commissioner
शिविर में समस्या सुनते उपायुक्त डा. मुनीश नागपाल।

Charkhi Dadri News( आज समाज नेटवर्क )चरखी दादरी। अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र उचित निपटारा करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में एक ही छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।उपायुक्त डा. मुनीश नागपाल ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में लोगों की जनसमस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन का प्रमुख कार्य है।

उन्होंने समस्याओं को सुनते हुए निर्देश दिए कि संबंधित विभाग के अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त हो रही हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों के निपटारे की सरकार द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है तथा सप्ताह के हर शुक्रवार को इन शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जाती है। उन्होंने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सप्ताह में सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व बाढड़ा उपमंडल पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सीटीएम प्रीति रावत व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:- Charkhi Dadri News : साइबर सेल ने चोरी और गुम हुए 15 मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाया