Aaj Samaj (आज समाज),MP Sanjay Bhatia, पानीपत: करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री की और से प्राप्त पत्र के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 और राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी पर सनौली जलालपुर में बनने वाले अंडरपास के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है जिसके रिपोर्ट आते ही इस मामले को विचाराधीन किया जाएगा। सांसद संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने संसद में केंद्रीय परिवहन मंत्री के समक्ष पानीपत जिला से संबंधित कुछ प्रश्न लगाए थे जिनके केंद्रीय मंत्री की ओर से जवाब प्राप्त हुए हैं।
गांजबड में अंडरपास की भी मांग रखी गई
उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ पानीपत से गोहाना के स्क्रैच राष्ट्रीय राजमार्ग 709 का काम भी पूर्ण हो चुका है और यह चालू हो गया है। उन्होंने बताया कि पुराने बस स्टैंड को एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे के लिए भी मांग उठाई गई है इसके साथ साथ सिवाह स्थित नए बस स्टैंड के सामने अंडरपास की मांग रखी गई थी जो चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गांजबड में फुटओवर ब्रिज बनाया गया है इसके साथ-साथ वहां अंडरपास की भी मांग रखी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी पर भी छाजपुर कलां-रसलापुर के लिए अंडरपास की मांग रखी गई थी जो कि पूरी कर दी गई है।
हल्दाना के पास भी फुटओवर ब्रिज बनाकर चालू
निरंकारी संत समागम हल्दाना के पास भी फुटओवर ब्रिज बनाकर चालू कर दिया गया है। इसकी भी केंद्रीय परिवहन मंत्री के समक्ष मांग रखी गई थी। सांसद संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी फुटओवर ब्रिज की मांग रखी गई है जिसके लिए केंद्रीय मंत्री की ओर से आश्वस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी आमजन से जुड़ी समस्याओं को संसद में और केंद्रीय नेताओं के समक्ष उठाते रहेंगे और उनका हल भी करवाएंगे।
- Manipur Report: बिष्णुपुर जिले में दो ग्रुप में फिर चली गोलियां, दो सुरक्षाकर्मी घायल
- United Nations India News: भारत को 50 वर्ष में यूएन में पहली बार मिली 62वें सामाजिक विकास आयोग की अध्यक्षता
- IMD Heavy Rain Alert: दिल्ली से बंगाल, ओडिशा व मुंबई तक भारी बारिश का अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook