आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Institute of Hotel Management Panipat : सोमवार को 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का समापन हुआ। इंस्टीटूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, पानीपत के फूड स्टॉल ने सबका मन मोह लिया जिसके विभिन्न व्यंजनों की सभी पर्यटको ने बड़ी तारीफ की जिसमें स्पेशल चोखे के साथ सत्तू का पराठा, छोले भटूरे, मूंग दाल हलवा और पाव भाजी शामिल थी। छात्रों में मेले को लेकर काफी उत्साह था और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से स्टाल को सफल बनाया। Institute of Hotel Management Panipat
छात्रों की मेहनत की भरपूर प्रशंसा की
पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम डी सिन्हा ने प्राचार्य अतुल शुक्ला की मौजूदगी में छात्रों को प्रमाण पत्र दिए तथा उनकी मेहनत की भरपूर प्रशंसा की। छात्रों ने प्रधान सचिव एम डी सिन्हा से अनुरोध किया कि और भी आयोजित होने वाले हरियाणा टूरिज्म के कार्यक्रम और मेलों में शामिल करने का मौका दिया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ व्याख्याता चंदन वशिष्ठ जो स्टाल का संचालन कर रहे थे उन्होंने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों की मेहनत से ही स्टाल का सफल संचालन हो पाया है। इस मेले में आने का एक मात्र उद्देश्य यही था कि छात्र इस मेले से बहुत कुछ सीखें और आगे आने वाले समय मे रोजगार के अवसर मिले। इस मौके पर अनिल कुमार, बलवान सिंह, विक्की और सुनील मौजूद रहे। Institute of Hotel Management Panipat
Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer
Connect With Us : Twitter Facebook