पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी तेज रफ्तार कार
Road Accident Death, (आज समाज), पानीपत: शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के शामली में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के 4 युवकों की मौत हो गई। हादसा पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास हुआ। यहां पर सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में एक तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार सवार चारों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
एएसपी संतोष कुमार सिंह के अनुसार, युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। कार के अंदर से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कार सवार युवक नशे में थे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक फरार है।
गाड़ी को काटकर शव निकाले बाहर

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट कार चकनाचूर हो गई। उसके टुकड़े सड़क पर 100 मीटर तक बिखर गए। उसकी छत गायब हो गई। लाश कार में ही फंस गए। गाड़ी को काटकर शवों को निकालना पड़ा। कैंटर के भी टुकड़े हो गए। उसके अगले पहिए अलग हो गए। केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
घटना बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराड़ा के पास हुई। सूचना मिलते ही बाबरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एक युवक की कल होनी थी शादी
हादसे में मरने वालों में एक युवक की कल शादी होनी थी। चारों में से तीन अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। चारों ने अचानक गंगा स्नान का प्लान बनाया और कार में सवार होकर निकल पड़े।
गंगा स्नान के लिए जा रहे थे हरिद्वार
जानकारी के अनुसार, गांव बरोदा का रहने वाला साहिल अपने 3 दोस्तों परमजीत, आशीष और विवेक के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे जब कार बुटराड़ा फ्लाईओवर पार कर रहा था, तभी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में उसकी कार जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पिचक गई। वहीं, कैंटर के भी पहिए निकल गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
परमजीत की कल राजस्थान जानी थी बारात
परमजीत के पिता आनंद का देहांत हो चुका है। वहीं, कुछ समय पहले ही इसका रिश्ता हुआ था। 9 नवंबर को उसकी बारात राजस्थान में जानी थी। वह शुक्रवार शाम 6:30 बजे हरिद्वार स्नान करने के लिए निकला था। पर पिता आनंद का देहांत हो चुका है। रिश्ता कुछ समय पहले ही हुआ था।
ये भी पढ़ें: हिसार में हुड़दंग का विरोध करने पर एसआई की पीट-पीटकर हत्या


