250 से ज्यादा लापता, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
Hong Kong building fire (आज समाज), हांगकांग : हांगकांग में ताई पो शहर में एक ऊंची रिहायशी इमारत में आग लगने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। आग बहुत तेजी से फैली और जब तक इसे बुझाने की कोशिश की जाती तब तक वह इमारत के काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले चुकी थी। इस घटना में 250 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो सकता है।
फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्हें असंख्य इमरजेंसी कॉल्स मिलीं। मौके पर 140 से अधिक फायर ट्रक, 60 से ज्यादा एम्बुलेंस, सैकड़ों फायरफाइटर और पुलिसकर्मी तैनात किए गए। एक 37 वर्षीय फायरफाइटर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को हीट एक्सॉशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चीन के शहर शेनझेन के पास स्थित है ताईपो
यह हांगकांग में एक उपनगरीय इलाका है, जो चीन के शहर शेनझेन की सीमा के पास स्थित है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, आग शाम तक सात इमारतों में फैल गई, जबकि एक इमारत में लगी आग ने आसपास के टावरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और सैकड़ों को अस्थायी कैंपों में शिफ्ट किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक निर्माण कंपनी के दो निदेशकों और एक सलाहकार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का आरोप है कि उन्होंने गंभीर लापरवाही की। जांच में कई फ्लैटों की खिड़कियों पर अत्यधिक ज्वलनशील पॉलीस्टाइरीन बोर्ड लगे मिले, जिन पर कंपनी का नाम था।
आग के कारणों की हो रही जांच
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने बताया कि पुलिस और फायर सर्विसेज विभाग ने मिलकर एक विशेष जांच टीम गठित कर दी है जो आग के कारणों की गहराई से जांच करेगी। तेजी से फैलती आग ने बांस के मचान को अपनी चपेट में ले लिया, जो इमारत के बाहरी हिस्से पर लगाया गया था। इसके बाद इमारत के अंदर फंसे लोग बाहर नहीं आ पाए और धुएं की वजह से उनका दम घुट गया। जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि धुआं कम होने के बाद ही इमारत के अंदर पहुंचा जाएगा और लापता लोगों की तलााश की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Washington Firing : अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग


