Punjab Crime News : कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी

0
59
Punjab Crime News : कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी
Punjab Crime News : कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी

पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : तरनतारन उपचुनाव के बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष लगातार चर्चा में हैं। पिछले दिनों जहां उनके द्वारा पूर्व कांग्रेस नेता पर आपत्तिजनक बयान ने बवाल मचा दिया वहीं अब अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। कांग्रेस नेता को यह धमकियां फोन पर मिली हैं। पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया तो पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान आतंकी व गैंगस्टर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

वहीं कांग्रेस नेता की सुरक्षा भी पुख्ता कर दी गई है। पुलिस ने इस केस में गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर रिंदा और 2 अन्य लोगों के खिलाफ तरनतारन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वड़िंग के अलावा सीनियर कांग्रेस नेता राजबीर भुल्लर को भी धमकी दी गई है। इस धमकी को वड़िंग के उसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कहा गया है। इस धमकी के बाद कांग्रेस नेता राजबीर भुल्लर ने एसएसपी से सुरक्षा मांगी है।

पुलिस को यह शिकायत दर्ज कराई गई

कांग्रेस के सीनियर नेता राजबीर सिंह भुल्लर ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें 31 अक्तूबर को विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। उसमें कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और उन्हें यानी राजवीर सिंह भुल्लर को जान से मारने की धमकी दी गई। भुल्लर ने आगे बताया- उसके बाद दिन में एक वॉयस मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि राजा वड़िंग और उसके परिवार को तो खत्म करना ही है। उसके साथ अब राजबीर भुल्लर को भी नहीं छोड़ेगा।

राजा वड़िंग ने खुलेआम दी थी गैंगस्टर को चुनौती

तरनतारन में कुछ दिन पहले प्रचार के दौरान राजा वड़िंग ने कहा था- राजनीतिक पार्टियां फैसला कर लें कि अगला पंजाब हमने कैसा बनाना है। अगर बंदूक, टकुए और फिरौती वालों का पंजाब बनाना है, तो तरनतारन के लोग इसका फैसला कर लें। फिर तो उन्होंने बिल्कुल सही उम्मीदवार उतारा है। जैसे पता लग रहा है कि बाहर से गैंगस्टर फोन कर रहे हैं। लोगों से फिरौती ले रखी हैं। किसी को एक लाख तो किसी को 2 लाख दे दिया। इस तरह से काम चल रहा है। क्या टेलीफोन पर गैंगस्टर काम कराएगा। वड़िंग ने कहा था कि दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो एक अलग मांग करते हैं। अपनी मांग करते हैं। पंजाब ने बहुत संताप भोगा है। कांग्रेस ने शहादतें दीं और हंसता-बसता पंजाब वापस लाकर दिया।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 3.5 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार