Bihar Chunav-2025: बीजेपी-जेडीयू में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ, जेडीयू 102, बीजेपी 101 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0
61
Bihar Chunav-2025
Bihar Chunav-2025: बीजेपी-जेडीयू में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ, जेडीयू 102, बीजेपी 101 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Bihar Assembly Elections, (आज समाज), नई दिल्ली: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। हालांकि अभी चुनाव की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन इससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ हो गई है।

अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव 

बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर इसी साल अक्टूबर या नवंबर में चुनाव होने हैं और इससे पहले जेडीयू और एनडीए के बीच शेयर शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। इसके मुताबिक बीजेपी 101 सीटों पर और जेडीयू 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यानी जेडीयू बीजेपी से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ेगी।

अन्य 40 सीटों में जानिए किसके हिस्से में क्या आया

बाकी की 40 सीटों में एनडीए की घटक चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामबिलास) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं एनडीए के अन्य घटक जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम्म’ सेक्यूलर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोम के खाते में 10-10 सीटें आई हैं। यानी एनडीए के ये दोनों घटक 10-10 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। फिलहाल अभी यह निर्णय नहीं हुआ है कि कौन पार्टी कहां से इलेक्शन लड़ेगी। एनडीए नेता जल्द पर जानकारी दे सकते हैं।

अचानक दिल्ली दौरे पर आए थे नीतीश कुमार 

गौरतलब है कि हाल ही में जेडीयू प्रमुख और बिहार के मौजूदा नेता नीतीश कुमार अचानक दिल्ली दौरे पर आए थे और इसके बाद सीट शेयरिंग की खबर सामने आई है। इससे यह तो तय है कि नीतीश का अचानाक दिल्ली आने का कारण सीट शेयरिंग पर चर्चा ही था।

राहुल गांधी बिहार में चला रहे  ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ 

बता दें कि इन दिनों बीजेपी व कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय दल बिहार में सभाएं कर रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ चला रहे हैं। बुधवार को यानी पिछले कल उनके व आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व में दरभंगा में बाइक रैली निकाली गई थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद व राहुल की बहन प्रियंका गांधी भी रैली में शामिल हुई।

यह भी पढ़ें :Bihar Breaking: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे