Womens World Cup 2025 | आज समाज नेटवर्क। गुवाहाटी। महिला विश्व कप का पहला मैच भारत व श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच गुवाहाटी में चल रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 47 ओवर्स में 8 विकेट्स गंवाकर 269 रन बनाए। बारिश के कारण मैच के 3 ओवर्स कर किए गए हैं। अब श्रीलंका को जीत के लिए 47 ओवर्स में 270 रन बनाने हैं।
भारत के लिए अमनजोत से सर्वाधिक 57 रन व दीप्ति ने 53 रन बनाए। हरलीन ने 48, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21, मंधाना ने 8 और ऋचा घोष ने 2 रन बनाए, जबकि स्नेह राणा 15 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं श्रीलंका की इनोका रानावीरा ने 4 विकेट्स झटके। उदेशिका प्रबोधनी को 2 विकेट्स, अट््टापट्टू व कुलासूर्या को 1-1 विकेट मिला।
खराब शुरूआत के बाद संभली भारतीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। स्मृति मंधाना का विकेट जल्द गिर गया। प्रतिका व हरलीन ने कुछ देर साझेदारी की लेकिन प्रतिका के आउट होते ही नियमित अंतराल पर विकेट्स गिरने लगे। जिसके बाद एक समय भारत ने 6 विकेट 124 रन पर ही गंवा दिए थे। फिर दीप्ति व अमनजोत ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। जिसके दम पर भारत ने श्रीलंका को 270 रनों का टारगेट दिया।
मैच की कुछ झलकियां
- ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने राष्ट्रगान गाया।
- बंगाली गायक पापोन ने शानदार आवाज व प्रस्तुति से फैंस का मन मोहा।
- जोई बरुआ ने हाल ही में जान गंवाने वाले जुबीन गर्ग के गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
- श्रीलंका की चामरी अटापट््टू 59वें वनडे में कप्तान कर रही हैं।
- इनोका रानोवीरा ने एक ओवर में तीन विकेट्स झटके।
Women ODI World Cup 2025 : आज से शुरू होगा महिला क्रिकेट विश्व कप