Vice Chairperson Arif Patel dies: वाइस चेयरपर्सन आरिफ पटेल का निधन

0
373

पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव का सोमवार को निधन हो गया है। आरिफ 47 साल के थे। आरिफ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कहकशां के पति हैं। उनके पास दो बच्चे अरहान और नुमैर हैं। उनके घर पर बॉलीवुड की कर्इं हस्तीयां शोक में शामिल थी। उनके निधन से बिजनेस और बॉलीवुड में मातम छा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कार्डियक अटैक आया था।