- हथियार के बल पर ई रिक्शा चालक को बंधक बना नगदी व ई रिक्शा लूट की वारदात को दिया था अंजाम
Aaj Samaaj (आज समाज) Operation Track Down : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत पानीपत पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। अभियान के तहत सीआईए टू पुलिस टीम ने ई रिक्शा चालक को बंधक बना ई रिक्शा व नगदी लूट के आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान जाटल रोड सौंधापुर चौक निवासी प्रमोद उर्फ पम्मा के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू किया
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया उनकी टीम को रविवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जाटल रोड नहर पुल के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान प्रमोद उर्फ पम्मा पुत्र चुहड निवासी जाटल रोड सौंधापुर चौक के रूप में बताई। पूछताछ में आरोपी ने फरार अपने साथी आरोपी पिंकेश के साथ मिलकर एक ई रिक्शा चालक को देसी पिस्तौल के बल पर बंधक बना 1600 रुपए व ई रिक्शा लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। लूट की वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में विकास नगर निवासी गगन पुत्र संजीव की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
पुलिस ने सोमवार को आरोपी प्रमोद उर्फ पम्मा को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद करने व फरार आरोपी पिंकेश के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में विकास नगर निवासी गगन पुत्र संजीव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था वह ई रिक्शा चलाता है। 13 अगस्त 2025 की रात वह ई रिक्शा लेकर सिवाह बस अड्डे के बाहर खड़ा था। रात करीब 2 बजे दो युवक उसके पास आए और बबैल नाका पर चलने के लिए कहा। 200 रुपए किराए की बात कर वह दोनों युवकों को ई रिक्शा में बैठाकर बबैल नाका पर ले गया। वहा पहुंचने के बाद दोनों युवक कहने लगे सौंधापुर जाना है। उसने सौंधापुर जाने का और 200 रुपए किराया बताया।
ई रिक्शा में बैठे दोनों युवकों को सौदापुर गांव लेकर गया। गांव के गेट के पास पहुंचते ही उनमे से एक युवक ने उसकी कमर पर पिस्तौल सटा दिया। धमकी दी शौर मचाया तो गोली मार देगे। दोनों युवक उसे खेतों की तरफ ले गए। उसकी जेब से 1600 रूपए निकाल खेत में बनी बाड़ के खंभे से बांधकर नगदी व ई रिक्शा लूटकर फरार हो गए। थाना पुराना औद्योगिक में गगन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।


