Panipat News : 460 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन तस्करी मामले में सप्लायर गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

0
77
Panipat News : 460 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन तस्करी मामले में सप्लायर गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
Panipat News : 460 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन तस्करी मामले में सप्लायर गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

Panipat News,(आज समाज), पानीपत : अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी सिंह आईपीएस के आदेशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल नेत्रृत्व में पानीपत पुलिस द्वारा प्रभावी तरकि से अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 460 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी मामले में रविवार को सप्लायर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गोहाना की न्यात कॉलोनी निवासी दीपक के रूप में हुई है।

 हरकेश उसके पास स्टोर पर करीब 2 साल से कर रहा है काम

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपक ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके सोनीपत के बुटाना गांव निवासी आरोपी हरकेश उर्फ काला को 460 नशीले प्रतिबंधित पेंटाजोसिन लेक्टेट इंजेक्शन कमीशन पर बेचने के लिए देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया उसका गोहाना में मेडिकल स्टोर है। हरकेश उसके पास स्टोर पर करीब 2 साल से काम कर रहा है।

2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए वह यूपी व दिल्ली से नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन कम कीमत पर लाकर हरकेश को कमीशन पर बेचने के लिए देता था। पुलिस ने आरोपी दीपक को सोमवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही सप्लायर के ठिकानों को पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

यह है मामला

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बीते वीरवार को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर कैथ गांव के अड्डे पर दो आरोपियों सोनीपत के बुटाना गांव निवासी हरकेश उर्फ काला व देवेंद्र उर्फ देवा को 460 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन पेंटाजोसिन लेक्टेट के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी हरकेश ने पुलिस को बताया था वह गोहाना में दीपक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। स्टोर संचालक दीपक नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने का भी अवैध काम करता है। वह स्टोर संचालक से प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर कमीशन पर बेच देता है।

संभावित ठीकानों पर दबिश दी

कुछ दिन पहले उसने अपने साथी आरोपी देवेंद्र को प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने बारे बताया। इसके बाद दोनों साथ मिलकर कमीशन पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने लगे। थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से आरोपी देवेंद्र को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था और आरोपी हरकेश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी दीपक के संभावित ठीकानों पर दबिश दी। रविवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी हरकेश को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Anil Vij Lashed Out At Mehbooba Mufti’s Statement : पलटवार करते हुए बोले – ‘यह उग्रवाद की मां है, जो उग्रवाद का समर्थन कर रही’