Aaj Samaj (आज समाज),Shri Krishna Janmashtami, पानीपत : सेक्टर- 25 स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़ी धूमधाम और उल्लास से मनाया गया। इस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अतुल मित्तल, मेयर अवनीत कौर ने श्री लक्ष्मी नारायण की झांकियों का उद्घाटन किया। सेवा केंद्र की संचालिका बीके अंजना बहन ने कहा कि श्री कृष्णा ऐसा नाम है ,ऐसी छवि है, जो सबके मन को मोहित करती है। श्री कृष्ण 16 कला संपूर्ण, मर्यादा पुरुषोत्तम, डबल अहिंसक थे। हमें भी अपनी आत्मा को उनके गुणो से भरना है। श्री कृष्ण ने हर कर्म में धर्म को आगे रखा। यहां तक की रिश्तो में भी। धर्म का अर्थ है स्वधर्म। शांति, पवित्रता, प्यार, ज्ञान, सुख, शक्ति यह आत्मा के धर्म है। हमें अपने सब धर्म में स्थित होकर हर कर्म करना चाहिए। हमें अपने मन वचन कर्म को श्री कृष्ण जैसा बनाना है। कार्यक्रम में शालू बहन ने नारायण और पूजा बहन ने लक्ष्मी का रूप धारण किया। जन्म महोत्सव में काफी संख्या में भक्तजन पहुंचे। बच्चों ने श्री कृष्ण के बाल लीलाओं पर सुंदर नृत्य किया। जिसमें खुशी ,सोनाक्षी, महक, कनक, वीरेन, दुर्वी, भावीक, कश्वी, गोरी, अलायना आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी भक्त जनों कृष्ण की लीलाओं को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ने जमकर नृत्य किया। अंत में सभी बच्चों ने केक काटकर जन्मोत्सव की खुशियां मनाएं। इस दौरान चंद्रपाल गर्ग, रविंद्र नांदल, सत्यप्रकाश, गौरव, सचिन, राज गर्ग, शैला, बिमल कादियान, पूजा आदि उपस्थित रहे।
- Former PM Manmohan Singh: रूस-यूक्रेन जंग पर शांति की अपील पीएम मोदी का सही कदम
- Delhi G20 Summit: सम्मेलन में 19 देश व ईयू लेगा भाग, 9 देश बतौर गेस्ट शामिल होंगे
- Supreme Court Instructions: FIR में देरी की स्थिति में सतर्क रहें अदालतें
Connect With Us: Twitter Facebook