Punjab News Update : पंजाब में ग्रामीण विकास ब्लॉकों का होगा पुनर्गठन

0
116
Punjab News Update : पंजाब में ग्रामीण विकास ब्लॉकों का होगा पुनर्गठन
Punjab News Update : पंजाब में ग्रामीण विकास ब्लॉकों का होगा पुनर्गठन

प्रशासनिक दक्षता, ठोस योजना और विकास योजनाओं को लागू करने के उद्देश्य से सरकार ने उठाया कदम

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला कैबिनेट की बैठक में लेते हुए प्रदेश के ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सीएम आॅफिस के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने यह फैसला ग्रामीण क्षेत्रों में प्रबंधकीय व्यवस्था और सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए और बड़े प्रशासनिक सुधार लाने के उद्देश्य से किया है, ताकि इन ब्लॉकों को जिलों की सीमाओं के साथ जोड़ा जा सके। इस फैसले से प्रशासनिक दक्षता में व्यापक सुधार होगा।

सरकार के इस फैसले से इन जिलों को होगा विशेष लाभ

विकास ब्लॉकों के अधिकार क्षेत्र को संबंधित जिला सीमाओं के अनुसार लाने के लिए पुनर्गठन किया गया है, जिससे संगरूर, मलेरकोटला, फाजिÞल्का, फिरोजपुर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) और पटियाला जिलों को विशेष तौर पर लाभ होगा। इस पुनर्गठन का उद्देश्य ब्लॉक-स्तरीय और जिला-स्तरीय प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल को सुनिश्चित करना, ग्रामीण विकास योजनाओं की बेहतर योजना और विकास स्कीमों के लागूकरण को सुचारू बनाना, इसके अलावा प्रशासनिक कामों की अनावश्यक व्यवस्था (ओवरलैप) को खत्म करना है जो अकसर देरी और सुस्त कार्यप्रणाली के कारण बनते थे। पुनर्गठन की प्रक्रिया के समय मौजूदा प्रशासनिक सीमाओं और क्रियाशील जरूरतों की गहराई से जांच की गई है।

प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन होगा जरूरी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि पुनर्गठन के समय सभी जरूरी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया गया है। इस कदम से राज्य सरकार का उद्देश्य जिला स्तर पर योजना और निगरानी विधियों को मजबूत करना, ब्लॉक और जिला-स्तरीय डेटा और निर्णय लेने की निर्बाध एकीकरण को समर्थ बनाना, नागरिकों और पंचायती राज संस्थाओं के लिए सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाना और केंद्र व राज्य आधारित ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की दक्षता में और सुधार करना है। पुनर्गठित किए गए विकास ब्लॉक सरकारी गजट में अधिसूचना प्रकाशित होने पर अमल में आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : उद्योगपतियों के सुझावों पर आधारित होगी पंजाब की उद्योग नीति : संजीव अरोड़ा