Raksha Bandhan 2025: पीएम ने स्कूली बच्चों से बंधवाई राखी, गले लगाया, दुलारा

0
77
Raksha Bandhan 2025
Raksha Bandhan 2025: पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से बंधवाई राखी, गले लगाकर किया दुलार
  • प्रधानमंत्री को ब्रह्माकुमारी की सदस्यों ने भी बांधी राखी 

PM Modi Celebrates RAksha Bandhan, (आज समाज), नई दिल्ली: देशभर में आज रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम बड़े नेताओं ने अलग-अलग अंदाज में पर्व मनाया। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में स्कूली की छोटी बच्चियों के साथ त्योहार मनाया।

पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर इस बार स्कूली छात्राओं और आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी की सदस्यों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं व स्कूली छात्राएं उनके आवास पर पहुंचे थे। सभी ने सम्मान, प्रेम व आशीर्वाद के प्रतीक के तौर पर प्रधानमंत्री को राखी बांधी।

कलाई पर राखी बंधवाते समय पीएम छोटी-छोटी बच्चियों से मजाक करते भी नजर आए। उन्होंने बच्चियों को गले लगाया और प्यार और दुलार किया। स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूली छात्राओं संग पीएम मोदी ने दिल छू लेने वाली तस्वीरें भी खिंचवाईं। छोटी-छोटी बच्चियों में प्रधामनंत्री को राखी बांधने की जैसे होड़ मची थी। प्रधानमंत्री ने किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने सभी से बहुत ही प्यार से राखी बंधवाई। प्रधानमंत्री ने छात्राओं का हालचाल भी जाना और उनसे बातचीत की। स्कूली छात्राओं के साथ उनकी शिक्षिकाएं भी इस मौके पर मौजूद थीं।

एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है रक्षा बंधन

रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है और सदियों से यह पर्व मनाया जाता रहा है। हिंदू धार्मिक ग्रंथों में बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा के लिए राखी बांधने की घटनाओं का उल्लेख मिलता है। यानि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और बंधन को समर्पित है।

इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। बदले में, भाई अपनी बहनों के प्रति प्रेम और देखभाल के प्रतीक के रूप में उपहार देते हैं। राखी सुरक्षा की भावना का प्रतीक है। रक्षा बंधन पर, भाई अपनी बहनों को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने का वचन देते हैं।

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं