Punjab Floods : सीएम भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

0
83
Punjab Floods : सीएम भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
Punjab Floods : सीएम भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
  • अमित शाह ने पंजाब को हर संभव मदद देने का वादा किया

Punjab Floods |आज समाज नेटवर्क । नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार शाम देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात 25 मिनट तक चली। जिसके बाद बाहर आकर पंजाब सीएम ने प्रेस से भी बात की।

सीएम ने बताया कि आज वह पंजाब में आई बाढ़ के मुद्दों पर अमित शाह से मिलने पहुंचे थे और यह बैठक बेहद सकारात्मक रही। उन्होंने बताया कि मंत्री ने पंजाब को हर संभव मदद देने का वादा किया है।

मान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंजाब के लिए मात्र 1600 करोड़ रुपए राहत फंड देने की बात कही है, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं है। वहीं इस बात पर शाह ने जवाब देते हुए कहा कि यह सिर्फ टोकन मनी है और पंजाब को अभी और मदद दी जाएगी।

वहीं सीएम ने कहा कि अश्विनी शर्मा पंजाब में भाजपा से जुड़े विधायक हैं और वह हर स्थिति से बेहतर वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि शर्मा विधानसभा में आकर बात करें और प्रदेश में हुए नुकसान का हिसाब लें और हिसाब दें। उन्हें कहीं भी विधानसभा नहीं लगानी चाहिए।

पंजाब को 20 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ : मान

सीएम मान ने कहा कि बाढ़ से पंजाब के 2300 से ज्यादा गांव व 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। जलभराव के कारण 8500 किलोमीटर सड़कें और 3200 स्कूल मलबे में तब्दील हो गए।

वहीं इस आपदा में 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। बच्चों की किताबें और लोगों के जरूरी कागजात इस बाढ़ में बह गए। जिससे प्रदेश को 14 हजार करोड़ के नजदीक नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि यदि जमीनी स्तर की बात करें तो नुकसान इससे कहीं ज्यादा हुआ है। यह 20 हजार करोड़ या उससे भी ज्यादा हो सकता है। वहीं इस दुख की घड़ी में पंजाब के साथ सिर्फ पंजाब ही खड़ा था। उन्होंने कहा कि देश में जब भी आपदा आती है तो पंजाब खड़ा होता है।

जब मोदी पंजाब आए तो सीएम अस्पताल में भर्ती थे

बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आए थे उस समय भगवंत मान बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। जिस कारण वह पीएम से नहीं मिल पाए।

हालांकि सीएम मान ने अब प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था लेकिन प्रधानमंत्री ने समय नहीं दिया।

जिसके बाद पंजाब विधानसभा में बाढ़ के लिए बुलाए सेशन में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। वहीं पंजाब भाजपा के नेताओं का कहना था कि यदि सीएम बीमार थे तो उनकी जगह वित्त मंत्री हरपाल चीमा या हरदीप मुंडिया पीएम से मिल सकते थे।

Vijay Kumar Malhotra Passes Away : प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा को सीएम रेखा गुप्ता ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि