ASI Sandeep Lather Suicide Case: एएसआई संदीप के शव का पोस्टमार्टम शुरू, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे पीजीआई

0
180
ASI Sandeep Lather Suicide Case: एएसआई संदीप के शव का पोस्टमार्टम शुरू, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे पीजीआई
ASI Sandeep Lather Suicide Case: एएसआई संदीप के शव का पोस्टमार्टम शुरू, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे पीजीआई

जींद के जुलाना में होगा अंतिम संस्कार
ASI Sandeep Lather Suicide Case, (आज समाज), रोहतक: हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआई में एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है। पहले पोस्टमार्टम के लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजन के न पहुंचने पर इसमें देरी हुई। संदीप के मामा के लड़के संजय के आने पर पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ। पोस्टमॉर्मट से पहले बॉडी का एक्सरे हुआ। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल भी पीजीआई पहुंच चुके है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे हैं। वह एएसआई के परिजन से बात करेंगे। परिजनों के राजी होने पर संदीप का शव बुधवार रात को ही पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के मॉर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया था।

12 बजे जींद के जुलाना में अंतिम संस्कार होगा। यह एएसआई संदीप लाठर का पैतृक गांव है। मौके की नजाकत को देखते हुए लाढ़ौत, पीजीआई और जुलाना में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को परिवार के दबाव में दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अफसर अमनीत पी कुमार समेत अन्य परिजनों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

देर रात सीएम के ओएसडी पहुंचे परिजनों से मिलने

एफआईआर दर्ज होने के बाद एएसपी शशि शेखर और एसडीएम आशीष कुमार गांव लाढ़ौत पहुंचे। उन्होंने संदीप के परिजनों को बंद कमरे में बातचीत की। परिजनों को बताया गया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। काफी देर तक परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने के प्रयास किए गए। तब जाकर देर रात सहमति बनी।

मंगलवार को संदीप ने किया था सुसाइड, आईपीएस पूरन कुमार पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

एएसआई संदीप लाठर।
एएसआई संदीप लाठर।

बता दें कि एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धामड़ रोड पर अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा। संदीप ने आईपीएस वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

संदीप ने वीडियो में कहा

संदीप ने वीडियो में कहा, आज भगत सिंह जिंदा होते तो उन्हें शर्म आती कि हम किन लोगों के लिए लड़े। मैं भगत सिंह का फैन हूं। सक्षम हूं, जमींदार का बेटा हूं। ईमानदारी की लड़ाई में अपनी कुबार्नी देने जा रहा हूं। मुझे बहुत फख्र है। अलविदा दोस्तों, अगले जन्म में आएंगे तब भी ऐसी ही लड़ाई लड़ेंगे।

इन पर दर्ज की गई एफआईआर

हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके विधायक साले अमित रतन, जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट संदीप की पत्नी संतोष ने लिखाई है। हालांकि, परिजन अभी संदीप को शहीद का दर्जा, पत्नी को नौकरी और आर्थिक मदद का लिखित आश्वासन भी चाहते हैं।