Teacher Bodhraj got State Award for Print Rich : प्रिंट रिच के लिए शिक्षक बोधराज को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिला स्टेट अवॉर्ड

0
272
Panipat News-Teacher Bodhraj got State Award for Print Rich
Panipat News-Teacher Bodhraj got State Award for Print Rich
Aaj Samaj (आज समाज),Teacher Bodhraj got State Award for Print Rich,पानीपत : शिक्षा विभाग की ओर से करनाल के डॉ मंगलसेन सभागार में निपुण हरियाणा अभियान के अंतर्गत आयोजित राज्यस्तरीय जी – 20 जनभागीदारी सम्मेलन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला वार्ड 10 रानी महल में कार्यरत शिक्षक बोधराज को प्रिंट रिच प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय अवॉर्ड से शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सम्मानित किया। जिसके लिए उनको पांच हजार रुपये की राशि भी मिली। विदित हो कि राज्यस्तरीय जी-20 सम्मान जिसमें पूरे हरियाणा से विभिन्न प्रतियोगिताओं में जितने वाले 500 से भी अधिक शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

शिक्षक बोधराज ने इस सफलता के लिए अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया

विदित हो कि इससे पहले भी शिक्षक बोधराज को जिला स्तर पर स्टार टीचर अवॉर्ड और बेस्ट प्रैक्टिसेज के लिए भी  जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत कुलदीप दहिया व डीपीसी सरोज बालियान, ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर, पानीपत विक्रम सहरावत व अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया था। शिक्षक बोधराज की इस सफलता पर शिक्षक साथियों ने बधाई दी। शिक्षक बोधराज ने इस सफलता के लिए अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है। विदित हो कि शिक्षक बोधराज शिक्षण कार्यों के साथ साथ समाज से सहयोग लेकर भी स्कूल और विद्यार्थियों के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं। जिसके लिए वे समय समय पर सम्मान प्राप्त करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 17 June 2023 : धनु राशि के लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी पर बेवजह का आरोप न लगाएं

यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई

Connect With Us: Twitter Facebook