Panipat News/ICAI CA Final Result Declared - Panipat's daughter Anjali got 7th rank in All India
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आईसीएआई ने सीए फाइनल का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें हरियाणा के पानीपत जिले की बेटी ने ऑल इंडिया में 7 वां स्थान हासिल किया है। अजंलि ने 7वां रैंक हासिल कर पानीपत में इतिहास रचा है। अंजलि के पिता सीए विमल गोयल ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर वो बहुत खुश है।
Panipat News/ICAI CA Final Result Declared – Panipat’s daughter Anjali got 7th rank in All India
अजंलि के पिता, मां, भाई तीनों सीए
पूरे परिवार में में खुशी का माहौल है तथा उन्होंने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर बधाई व आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि अजंलि के पिता, मां, भाई तीनों सीए है तथा अजंलि के भाई अखिल गोयल का भी 28 वां रैंक आया था। अंजली के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है साथ ही संबंध संपर्क वाले एवं रिश्तेदार फोन कॉल द्वारा बधाई दे रहे है।