Adarsh ​​Ek Vishwas Women’s Wing : आदर्श एक विश्वास महिला विंग ने लड़कियों के लिए लगाया जागरूकता शिविर 

0
439
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Women's Wing
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Women's Wing
Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh ​​Ek Vishwas Women’s Wing,पानीपत:  आदर्श एक विश्वास महिला विंग के द्वारा गुरु रामदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लड़कियों के लिए जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें महिला विंग की प्रधान डॉ श्रेया मिड्ढा, चेयरमैन डॉ श्रेया सभरवाल, डिम्पल तागरा, अनन्या प्रे उपस्थित रहे। स्कूल की छात्राओं को मासिक धर्म, उचित खानपान के बारे में विस्तार से बताया और सेनेटरी पैड वितरित किए। डॉ श्रेया ने बताया कि स्कूल में इस तरह के कैम्प का आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि छात्राओं को जागरूक किया सके। उन्होंने शरीर में हो रहे बदलाव व तनाव मुक्त रहने के बारे में अवगत कराते हुए कहा उम्र बढ़ने से शरीर में परिवर्तन होता है, बेटियों को शरीर में होने वाले परिवर्तन से घबराना नहीं चाहिए और डॉ से सलाह ले कर अपनी समस्या का हल करना चाहिए। स्कूल के प्रिंसिपल नरेश अरोड़ा ने उपस्थित डॉक्टर्स और अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम

यह भी पढ़ें : Manipur में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल फूंका, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद

Connect With Us: Twitter Facebook