Motor Pumps For Drainage : न्यू खादी कॉलोनी में जल निकासी के लिए लगाए जाएंगे मोटर पंप

0
434
Motor Pumps For Drainage
Motor Pumps For Drainage
Aaj Samaj (आज समाज),Motor Pumps For Drainage, पानीपत: लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे इंडस्ट्रियल एरिया में जल की निकासी की समस्या के समाधान के लिए पानीपत शहर विधायक प्रमोद कुमार विज और पानीपत निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया में पहुच कर हालातों का जायजा लिया और इस दौरान विधायक प्रमोद विज ने सफाई के टेंडर में अधिकारियों के द्वारा की गई लेटलतीफ के लिए फटकार लगाते हुए सवाल जवाब भी किए।
  • विधायक प्रमोद विज और कमिश्नर ने किया इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण

आने वाले 10 दिनों के अंदर फिर से नया टेंडर लगा दिया जाएगा

अधिकारियों ने विधायक विज को आश्वासन दिया कि आने वाले 10 दिनों के अंदर फिर से नया टेंडर लगा दिया जाएगा, वहीं विधायक ने निगम अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जब तक टेंडर नहीं लगते क्षेत्र में जहां पर भी जल भराव की समस्या है वहां मोटर लगा कर पानी निकाला जाए और सुपर शॉकिंग मशीन लगा कर नालों की सफाई कराई जाए। वही विधायक ने न्यू खादी कॉलोनी के निवासियों से मुलाकात कर अधिकारियों को आदेश दिए कि कॉलोनी वासियों को राहत देने के लिए तुरंत जलनिकासी की समस्या से निपटने से संबंधित कार्य तुरंत किए जाए। वही विधायक ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर निगम अधिकारी काम नहीं करे तो फिर से सूचना देना मैं दोबारा आऊंगा।

अधिकारियों ने की लापरवाही

विधायक विज ने मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि 1 साल पहले टेंडर लगा दिया गया था उसके बावजूद निगम अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सफाई से संबंधित कार्य नहीं किए जिसके वजह से जनता को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है फिलहाल सफाई का आदेश अधिकारियों को दे दिया है और जल्द से जल्द समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो इस लिए पुनः  टेंडर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook