- ग्रुप फॉक डांस में राजकीय आइटीआइ जींद की छात्रा मोनिका रही प्रथम
- कहानी लेखन में राजकीय कालेज जींद के विद्यार्थी सुकांत प्रथम
Jind News(आज समाज) जींद। प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में जिला युवा एवं उद्यमिता विकास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिढ़ा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढा ने किया। महोत्सव के तहत लोकनृत्य, लोकगीत, गीत, संगीतa, पेंटिंग, कहानी लेखन और विज्ञान प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
हरियाणा सरकार का यह सराहनीय प्रयास
भाजपा युवा नेता रुद्राक्ष मिढ्ढा ने कहा कि युवा केवल भविष्य नही वर्तमान के निर्माता हैं। युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का यह सराहनीय प्रयास है कि राज्य के युवाओं को एक ऐसा मंच मिले, जहां वे खेल, संस्कृति, संगीत, नाटक, कला और समाज सेवा जैसे सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। जिस समाज में युवा जागरूक और सृजनशील होता है वहां विकास अपने आप रास्ता बना लेता है। हरियाणा की मिट्टी ने देश को सैनिक, खिलाड़ी, वैज्ञानिक और समाजसेवी दिए हैं।
यह युवा महोत्सव नई प्रतिभाओं को जन्म दे रहा है, जो आने वाले समय में देश का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता नही बल्कि साथ मिलकर सीखने और आगे बढऩे का अवसर है। जीत या हार महत्वपूर्ण नही बल्कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास ही असली सफलता है। उन्होंने कहा कि हौसला बुलंद हो तो मुश्किल झुक जाती है। जहां युवा उठता है, वहां तकदीर बन जाती है।
यह रहे परिणाम
राजकीय आइटीआई के प्राचार्य नरेश कुमार पांचाल ने बताया कि ग्रुप फॉक डांस में राजकीय आइटीआइ जींद की छात्रा मोनिका प्रथम, राजकीय आइटीआई नरवाना की छात्रा तमन्ना ने दूसरा और राजीव गांधी राजकीय पालीटेक्नीक नरवाना की छात्रा निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप फॉक गायन में राजकीय आइटीआइ जींद की छात्रा नेहा प्रथम, तक्षशीला इंटरनेशल स्कूल भंभेवा की छात्रा दीपिका दूसरे स्थान पर रही।
कविता लेखन में सरला मैमोरियल कालेज सफीदों की छात्रा मानसी प्रथम, राजकीय महिला कालेज जींद की छात्रा मीनू दूसरे व हिंदू कन्या कालेज की छात्रा सजदा ने तीसरा स्थान हासिल किया। कहानी लेखन में राजकीय कालेज जींद के विद्यार्थी सुकांत ने प्रथम, राजकीय आइटीआइ महिला विंग जींद की छात्रा खुशी ने दूसरे व राजकीय महिला कालेज जींद की छात्रा पूनम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में शिक्षा ने प्रथम, राजकीय महिला कालेज जींद की छात्रा विभा ने दूसरा व राजकीय आइटीआइ नरवाना के विद्यार्थी सत्यवान ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में तमन्या ने प्रथम, सौरभ ने दूसरा व योगेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। नव प्रवर्तन चर्चा में हैमंग जैन ने प्रथम, अनुष्का ने दूसरा व पंकज ने तीसरा स्थान हासिल किया। फॉक म्यूजिक इंस्ट्रयूमेंटल ग्रुप प्रतियोगिता में हरपाल व ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। फॉक म्यूजिक इंस्ट्रयूमेंटल इंडिवयूजवल में कर्ण ने प्रथम स्थान हासिल किया।
यह भी पढे : Jind News : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन


