Jind News : अग्रोहा धाम के पदाधिकारियों ने शहर के व्यापारियों को मेले का दिया निमंत्रण

0
51
Jind News : अग्रोहा धाम के पदाधिकारियों ने शहर के व्यापारियों को मेले का दिया निमंत्रण
व्यापारियों को अग्रोहा मेले का न्योता देते अग्रोहा धाम के पदाधिकारी।
  • सात अक्टूबर को अग्रोहा धाम में लगेगा मेला

Jind News (आज समाज) जींद। आगामी सात अक्टूबर को अग्रोहा धाम में लगने वाले राष्ट्रीय मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला जींद के प्रधान ईश्वर गोयल की अध्यक्षता में शहर के मुख्य बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें मेले में सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, अग्रोहा धाम हरियाणा के प्रेस प्रवक्ता राजकुमार गोयल, सालासर धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान रामप्रकाश काहनोरिया, व्यापारी नेता पवन गर्ग, साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग, सोनू जैन इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  जनता बाजार में व्यापारी नेता कृष्ण बिंदल के प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए ईश्वर गोयल ने बताया कि इस राष्ट्रीय मेले में महा ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी, भजन गायक कन्हैया मित्तल, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय नेता व मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा इत्यादि हस्तियां समारोह की शोभा होगी।

दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन 

यह राष्ट्रीय मेला अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। गोयल ने बताया कि इस दिन सात अक्टूबर को सुबह शक्ति सरोवर स्नान, भव्य कलश यात्रा, छप्पन भोग का कार्यक्रम रहेगा। इसी दिन दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उसके बाद ध्वजारोहण के साथ विशाल सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे जो समाजहित और राष्ट्र हित को लेकर गहन मंथन करेंगे। मेले में समाज हित में कार्य करने वाली देश प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर महावीर कंप्यूटर व राजकुमार गोयल ने बताया कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि समाज की एकता, सेवा और सांस्कृतिक धरोहर का महापर्व भी है।

अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम

यहां आने वाले श्रद्धालु महाराजा अग्रसेन के आदर्शों एकताए परोपकार और सहयोग को आत्मसात करते हैं। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जो करोड़ों देशवासियों की आस्था का केंद्र है। हजारों श्रद्धालु हर रोज यहां पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। हर साल शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में इस धाम में ऐतिहासिक मेला लगता है। जिसमें सभी जातियों और धर्मों के लाखों लोग भाग लेते है।

अशोक गोयल ने बताया कि यह मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य और आकर्षक रहेगा। मेले में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या के साथ-साथ बच्चों के झूले, भव्य भंडारा और अन्य रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़े : Jind News : एशियाई कैडेट कप में प्राची सैनी ने भारत के लिए जीता गोल्ड