India-Pakistan sign memorandum of agreement on Kartarpur corridor: करतारपुर गलियारे पर समझौते के ज्ञापन में भारत-पाकिस्तान ने किया हस्ताक्षर

0
493

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को प्रारंभ करने संबंधित समझौतों पर आज हस्ताक्षर हुए। बता दें कि पहले यह समझौता 23 अक्टूबर को होना था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था। लेकिन किसी कारण से इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर जीरो प्वॉइंट पर किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी गुरुवार को करतारपुर गलियारे के पास जीरो प्वॉइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों से मिले और भारत की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
यह गलियारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किमी दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे को भारत के पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा। बता दें कि पाकिस्तान ने सभी तीर्थयात्रियों के लिए 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क रखा है जिसका भारत विरोध कर रहा है।