Gold Price Update : सोना 2600 रुपए हुआ महंगा, चांदी भी चमकी

0
85
Gold Price Update : सोना 2600 रुपए हुआ महंगा, चांदी भी चमकी
Gold Price Update : सोना 2600 रुपए हुआ महंगा, चांदी भी चमकी

बुधवार को भी दोनों कीमती धातुओं के दाम में उछाल, दोनों ने नए रिकॉर्ड किए कायम

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को एक बार फिर दोनों कीमती धातुओं ने अपना अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छूआ। जानकारों ने इस तेजी के पीछे भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की लगातार मांग व अमेरिका में चल रही राजनीतिक व आर्थिक गतिविधियों को बताया है।

ज्ञात रहे कि एक तरफ जहां भारत में त्योहारों और विवाह शादियों के सीजन के चलते इसकी मांग बरकरार है वहीं अमेरिकी सरकार के लंबे समय तक बंद रहने से उत्पन्न भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला।

दिल्ली सर्राफा बाजार में इतनी रही कीमत

राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 2,600 रुपए की तेजी के साथ 1,26,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 2,600 रुपए बढ़कर 1,26,000 रुपए प्रति 10 ग्राम सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत 3,000 रुपए बढ़कर 1,57,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। पिछले तीन दिनों में सोने में 6,000 रुपए की वृद्धि हुई है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर जोखिम से बचने की प्रवृत्ति ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित किया है।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर 

ग्लोबल बाजारों के उलट भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट का दौर रहा। पूरा दिन भारतीय शेयर बाजार दबाव में काम करता रहा और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए। ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह गुरुवार से लेकर मंगलवार तक शेयर बाजार में लगातार तेजी दर्ज की गई थी। उससे पहले भी लगातार आठ कारोबारी दिन तक शेयर बाजार लगातार गिरावट में काम करता रहा।

दिन का कारोबारी समय समाप्त होने पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153.09 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,773.66 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 611.66 अंक के उतार-चढ़ाव के साथ 82,257.74 के उच्च स्तर और 81,646.08 के निम्न स्तर तक गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 62.15 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 25,046.15 पर आ गया। रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 88.80 (अनंतिम) पर बंद हुआ।