Farmers Protest : सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी का जल्द घेराव करेंगे किसान: कामरेड ओमप्रकाश

0
62
Farmers will soon surround Irrigation Minister Shruti Chaudhary Comrade mprakash
कस्बे की अनाज मंडी में बकाया मुआवजे की मांग को लेकर धरना देते किसान।

Charkhi Dadri News (आज समाज नेटवर्क ) बाढड़ा। खरीफ 2023 कपास बीमा 1लेम में घोटाले की जांच व 1लेम प्राप्ति तक ,संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर, बाढङा आनज मंडी में धरना 37 वें दिन भी जारी रहा। धरने की संयुक्त अध्यक्षता नसीब कारी मोद, राजकुमार हडोदी ने की धरने का संचालन रामपाल सिंह धारणी ने किया।धरने को संबोधित करते हुए कमल प्रधान व कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार को किसानों कि मांगों पर विचार करना चाहिए किसान पिछले 37 दिनों से धूप बरसात में धरने पर डेट हुए हैं किसान और कहा कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के घेराव को लेकर अगले एक-दो दिन में रणनीति बनाई जाएगी।

जिला भिवानी व चरखी-दादरी जिलों के 450 करोड़ रुपयों के 1लेम को लगभग सौ करोड़ रुपये कर 350 करोड़ रुपयों का घोटाला किया

उन्होंने कहा कि 2023 कपास बीमा 1लेम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने स8ााधारियों से मिल कर,चुनाव आचार संहिता के चलते, जिला भिवानी व चरखी-दादरी जिलों के 450 करोड़ रुपयों के 1लेम को लगभग सौ करोड़ रुपये कर 350 करोड़ रुपयों का घोटाला किया। इतना ही नहीं हरियाणा भर में वर्ष 2022-23 में जहां फसल बीमा क्लेम 2497 करोड़ रुपये मिला, चुनावी वर्ष 2023-24 में यह 1लेम सिर्फ 224 करोड़ रुपये किसानों को दिया गया है किसान। नेताओं ने कहा कि खेती को ड4लूटीओ से बाहर लाओ नयी कृषि विपणन नीति रद्द करो मुक्त व्यापार समझौता रद्द करो एमएसपी गारंटी कानून लागू करो किसानों का कर्ज माफ करो बिजली निजीकरण और स्मार्ट मीटर रद्द करो किसानों मजदूरों को बिजली बिल से मुक्त करो।

इसके बाद किसानों ने ढरणी लक्ष्मण निवासी मनीषा की आत्मा की शांति के लिए किसानों ने दो मिनट मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । धरने पर किसान नेता रणधीर सिंह कुंगड़, युवा नेता विजय कुमार मोटु ,सीटू नेता सुमेर सिंह धारणी, मजदूर नेता रोशन लाल, श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, मास्टर रघुवीर सिंह, धन सिंह, नसीब मोद, हवा सिंह, प्रताप सिंह, रमेश कुमार, राजेश कुमार भांडवा, ओमप्रकाश, करतार खोरड़ा, महीपाल कारी, नरेश कुमार, नरेश कुमार कादयान, जोरा, पारस, ब्रह्मपाल बाढडा, भूप सिंह धारणी आदि मौजूद रहे।

Road Safety Committee : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने की प्रगति की समीक्षा