Faridabad News(आज समाज नेटवर्क) फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। पांच दिनों तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक, शराब के ठेकों, टोल प्लाजा के आसपास एवं अन्य स्थानों पर अभियान चलाया गया। पुलिस ने अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद शहर में ट्रैफिक व सभी थाना-चौकियों द्वारा लगभग 22,300 वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान शराब का सेवन कर वाहन चला रहे 746 वाहन चालकों के चालान काटे गए।
अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है, ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसना है। कुछ चालक नशे में वाहन चलाते हैं, जिससे वे स्वयं के साथ-साथ सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाते हैं।
यह भी पढ़े:- Faridabad News : मंत्री राजेश नागर व पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
यह भी पढ़े:- Faridabad News : सात दिवसीय पुस्तकालय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन