Faridabad News : समय पर टीकाकरण ही रेबीज से बचाव : डॉ. प्रबल रॉय

0
47
Faridabad News : समय पर टीकाकरण ही रेबीज से बचाव : डॉ. प्रबल रॉय
डॉ. प्रबल राय।

Faridabad News(आज समाज) ग्रेटर फरीदाबाद। यहां स्थित सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में विश्व रेबीज दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के सर्जरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. प्रबल राय ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि रेबीज एक गंभीर जानलेवा बीमारी है, जो मुख्यत: पागल कुत्ते, बिल्ली, बंदर या अन्य संक्रमित जानवर के काटने से फैलती है।

उपचार न लिया जाए तो यह रोग जानलेवा

यदि समय पर उपचार न लिया जाए तो यह रोग जानलेवा साबित हो सकता है। रेबीज के लक्षणों में बुखार, बेचैनी, सिरदर्द, गले में खराश, पानी का डर (हाइड्रोफोबिया) और मांसपेशियों में ऐंठन प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जानवर के काटने या नोचने के तुरंत बाद सबसे पहले घाव को 15 मिनट तक बहते पानी और साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए। इसके बाद नजदीकी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

रेबीज का टीकाकरण चार से पांच डोज में

उन्होंने बताया कि रेबीज का टीकाकरण चार से पांच डोज में किया जाता है, जो निर्धारित समय पर लगवाना बेहद जरूरी है। टीका शुरू करने में देरी करने या बीच में बंद कर देने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. प्रबल राय ने लोगों से अपील की कि किसी भी जानवर के काटने को हल्के में न लें। यह सिर्फ कुत्ते के काटने से ही नहीं बल्कि बिल्ली, बंदर या अन्य जंगली जानवरों के काटने से भी फैल सकता है। इसलिए जागरूक होकर समय पर इलाज कराए।

यह भी पढ़े : Faridabad News : एक साथ 1200 विद्यार्थियों और 50 अध्यापकों ने लिया स्वदेशी का संकल्प