Hotel Visitors recorded online : होटलों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हो ऑनलाइन इंद्राज

0
59
Every person visiting the hotels should be recordedonline
मॉडल टाउन थाना में होटल व गेस्ट हाउस संचालकों की बैठक लेती मॉडल टाउन थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा।
  • थाना मॉडल टाउन प्रभारी ने क्षेत्र के होटल व गेस्ट हाउस संचालकों की बैठक लेकर सुरक्षा के मद्देनजर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Rewari News(आज समाज नेटवर्क) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा होटल व गेस्ट हाउस पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत वीरवार को थाना माडल टाउन प्रभारी निरीक्षक सीमा ने थाना क्षेत्र के सभी होटल व गेस्ट हाउस संचालकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनको हर समय पोर्टल पर ऑनलाइन होटल रजिस्टर्ड करने तथा होटलों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ऑनलाइन इंद्राज करने बारे निर्देश दिए गए।

होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की वेरिफिकेशन जरूर कराएं तथा होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड भी कम से कम सात साल तक सुरक्षित रखे

माडल टाउन थाना प्रभारी ने सभी होटल व गेस्ट हाउस संचालक से कहा की होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले व्यक्तियों की कम से कम दो आईडी जरूर लें। बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा ना दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें। यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुके, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक वारदात को समय से पहले रोका जा सके। इसके साथ ही होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की वेरिफिकेशन जरूर कराएं तथा होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड भी कम से कम सात साल तक सुरक्षित रखे।

इसके साथ-साथ हर समय पोर्टल पर ऑनलाइन होटल रजिस्टर्ड करे तथा होटलों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन इंद्राज करना सुनिश्चित करे। सभी होटल व गेस्ट हाउस के मेन गेट और प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे होने चाहिए। कैमरे की रिकॉर्डिंग 90 दिन या उससे अधिक होनी चाहिए। सभी होटल व गेस्ट हाउस संचालक नियमों की पालना दृढ़ता से करें।बैठक में उपस्थित होटल व गेस्ट हाउस संचालकों ने थाना प्रभारी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। थाना माडल टाउन प्रभारी ने भी होटल व गेस्ट हाउस संचालकों को किसी भी प्रकार की सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Farmers Protest : सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी का जल्द घेराव करेंगे किसान: कामरेड ओमप्रकाश