Derek O’Brien appeared before CBI in ‘Jago Bangla’ case: जागो बांग्ला’ केस में सीबीआई के समक्ष पेश हुए डेरेक ओ ब्रायन

0
422

नई दिल्ली। डेरेक ओ ब्रायन ‘जागो बांग्ला’ के प्रकाशक हैं जिसकी वजह से सीबीआई ने उन्हें समन जारी किया है। डेरेक तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं। वह शुक्रवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए। उन्हें पार्टी के मुखपत्र जागो बांग्ला से जुड़े मामलों को लेकर पेश होना पड़ा था। इससे पहले भी ओ ब्रायन को सीबीआई ने चिट फंड मामले में समन भेजा था। पिछले महीने उन्हें कोलकाता स्थित जांच इकाई के समक्ष पेश होने को कहा गया था। सीबीआई गिरफ्तार बंगाली फिल्म निमार्ता श्रीकांत मोहता के घोटाले में आरोपी कंपनी रोज वैली के प्रमोटरों के साथ संबंध की जांच कर रही है। मोहता ने रोज वैली के प्रमोटरों के साथ कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की डील में कटौती की थी और इस पैसे के एक हिस्से को ‘जागो बांग्ला’ के खाते में भेजे जाने की आशंका है। बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन जागो बांग्ला के प्रकाशक हैं और इसलिए जांच एजेंसी उन्हें समन किया है।