Sanctions will be relaxed for prayers in the valley: घाटी में जुम्मे की नमाज के लिए प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील

0
235

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा लिया गया। हालांकि इसके पहले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए गए थे लेकिन अब धीरे-धीरे वहां के लोगों का जीवन सामान्य की ओर बढ़ रहा है। अब लोग खरीददारी करने और अपने रोजमर्रा की चीजों के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। कश्मीर घाटी में कफ्यू में ढील दी जाएगी जिससे स्थानीय लोग मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा कर सकें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि अभी लोगों को जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आदेश दिया है कि किसी भी सूरत में किसी भी कश्मीरी को परेशान नहीं किया जाए। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोगों को उनके इलाके में स्थित मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में गुरुवार को उन सभी सरकारी कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं जो डिविजनल, डिस्ट्रिक्ट और श्रीनगर सिविल सेक्रेटिएट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, इन सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी ड्यूटी में आने को कहा गया है।
गौरतलब है कि सरकार ने जम्मू कश्मीर में उसे विशेष दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। इसके साथ ही, जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दोनों को केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया है। इस फैसले के बाद राज्य में शांति बनी रहे इसके लिए कर्फ्यू लगाया गया था।

SHARE