- चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात, हर संदिग्ध पर नजर
Jind News(आज समाज) जींद। दिल्ली लाल किला में सोमवार रात को हुए बम बलास्ट के बाद जींद पुलिस अलर्ट पर है। मंगलवार को शहर के हर चौक व चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहे। पुलिस अधिकारी जगह-जगह आने-जाने वाले वाहनों की जांच करते रहे। शहर में चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती रही और हर संदिग्ध पर नजर रखी गई। बाकायदा होटलों, धर्मशालों में भी सघन जांच करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए कि कोई भी संदिग्ध अगर कमरा लेने के लिए आता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को मुहैया करवाई जाए।
सिविल लाइन एरिया में गश्त
सिविल लाइन थाना जींद द्वारा दिल्ली में हुए बम विस्फोट के संदर्भ में थाना सिविल लाइन एरिया में गश्त की गई और परशुराम चौक और जेल के सामने वाले नाके पर आने-जाने वाले व्हीकल की चेकिंग की गई। हालांकि चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है।
वहीं थाना प्रबंधक शहर नरवाना, सदर नरवाना, गढी तथा चौकी धमतान, दनौदा पुलिस द्वारा डूमरखां कैंची चौक, हथो चौक, दनौदा, धमतान चौकी के सामने, गढ़ी थाना के सामने, विश्वकर्मा चौक, भगत सिंह चौक नरवाना पर नाकाबंदी की गई चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है।
जिले भर में हाई अलर्ट घोषित
इसी तरह थाना सदर जींद एरिया कैथल रोड पर, रोहतक रोड, मिनी बाईपास चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सामने, टेंडरी मोड़ जींद, हांसी रोड पर नाका लगा कर चेकिंग अभियान चलाया गया। मंगलवार को एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर जींद पुलिस की जिले भर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर व्यापक चेकिंग अभियान के तहत जांच की जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि किसी भी गलत अफवाह पर ध्यान ना दें। कोई भी आपत्तिजनक सामान दिखने या आपातकालीन स्थिति में डायल 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में तुरंत सूचना दें। भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए।
यह भी पढे : Jind News : नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगा किया काम


