Defense Minister inaugurated the road to the Chinese border: रक्षा मंत्री ने किया चीनी सीमा तक पहुंची सड़क उद्धाटन

0
302

नई दिल्ली। भारत की सड़क अब चीन तक जा पहुंची है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इस लिंक रोड का उद्धाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया। यह कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड बनाई गई है। इसके उद्धाटन के समय चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित थे। तवाघाट से लिपुलेख तक सड़क बनने से सीमा सुरक्षा तंत्र भी मजबूत होगा। तवाघाट से लिपुलेख तक कुल 95 किमी. लंबी सड़क की कटिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है। चीन सीमा के निकट शेष तीन किमी. की कटिंग का काम सुरक्षा की दृष्टि से अभी छोड़ दिया गया है। उद्धाटन के बाद र क्षा मंत्री ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। अब चीन की सीमा तक सड़क कनेक्टिविटी होना सराहनीय है। सड़क का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने बीआरओ की भी प्रशंसा की और कहा कि लिपुलेख तक सड़क बनने से कैलाश यात्रा सुगम होगी। स्थानीय लोगों को भी सड़क सुविधा मिलेगी। भारत चीन व्य्यापार को गति मिलेगी। विकास को बल मिलेगा। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में जान गवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी और परिवारों के प्रति संवेदना जताई। फ्लैग आफ करने के बाद बीआरओ के वाहन गुंजी के लिए रवाना हुए।