Charkhi Dadri News : शहीद मनोज कुमार को श्रद्धाजंली,माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मेडिकल कैंप का आयोजन किया

0
158
Tribute to martyr Manoj Kumar, Model Dadri District Banao organization organized a medical camp
कैंप में जांच करवाते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कपूरथला बार्डर पर राष्ट्र की रक्षा में शहीद समसपुर निवासी युवा मनोज कुमार को श्रद्धाजंली देते हुए माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा मिसरी, हिंडोल, उण, बिगोवा आदि में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसके साथ ही समाज के लिए अहम योगदान देने वाले सुखदेव सिंह थापर को भी कैंपों के जरिए याद किया गया। अध्यक्षता विजय सिंह यादव, जोर सिंह जाखड, पंडित रामस्वरूप व हरेंद्र श्योराण ने की। मुख्य अतिथि पीतांबर शर्मा, मनोज यादव, गज्जू परमार व जोगेंद्र बलहारा रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन की सामाजिक मुहिमों की तारीफ की। इस कडी के 1341,42,43 व 1344वें मेंडिकल कैंप रहे।

कैंपों में आई क्यू, आई केयर, रोग निदान की चिकित्सीय टीम स्वाती, शमशेर, सविता, पूजा, संतोष, गौरव व सहयोगियों ने 234 के सामान्य रोग व आंखों की बीमारियां जांची, दवा वितरण किया गया। कैंपों में 16 व्यक्तियों द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान का फार्म फिल किया गया।

सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए माडल दादरी जिला बनाओं संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि राष्ट्र के सम्मान की रक्षा अगर युवा करना चाहते है तो केवल सेना ही माध्यम नहीं है बल्कि समाज मे फैली बुराईयों के खिलाफ आवाज उठा कर भी अपना दायित्व निर्वहन किया जा सकता है।
मौके पर दिनेश, इंद्रवेश यादव, राम सुंदर शर्मा, बब्लू, सतीश, बिट्टू, कमल, गोपाल सिंह, रमेश सिंह, हरेंद्र यादव, सतीश, जोगिंनद्र, मनोज जोगी, फतह सिंह यादव, मनोज यादव, सूरजभान जाखड, परवीन दुबे, हरेंद्र मोजुद थे।

Charkhi Dadri News : उपायुक्त कार्यालय ने रिक्त पदों का मामला संज्ञान में आते ही तुरंत फैसला लिया, सांवड़ सर्कल से बाढड़ा तहसील क्षेत्र के कादमा सर्कल की जिम्मेवारी सौंपी