Charkhi Dadri News : लघु सचिवालय में आयोजित हुआ समाधान शिविर

0
149
Solution camp organized in Mini Secretariat
शिविर में समस्या सुनते नगराधीश जितेन्द्र कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर की अध्यक्षता नगराधीश जितेन्द्र कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि जन सेवा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविर प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही को बल मिलता है। शिविर के दौरान प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। अधिकांश मामलों में संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही समाधान की दिशा में कार्रवाई की गई।समाधान शिविर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश में संचालित राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आमजन को सुगम, पारदर्शी और त्वरित प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है।