Charkhi Dadri News : अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस अवसर पर हर प्रकार के नशे से दूर रहने की दिलवाई शपथ

0
128
On the occasion of International Anti-Drug Day, people were sworn in to stay away from all types of drugs
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते इंस्पेक्टर फूल सिंह।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय मुरारी लाल राशिवासिया आयुर्वेद कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक इंस्पेक्टर फूल सिंह व दुर्गा शक्ति इंचार्ज सुमन लता ने शिरकत की। उनके साथ अमित रीडर व अन्य पुलिस टीम के सदस्यों ने भी सहभागिता की। मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्या व स्टाफ द्वारा किया गया।

डिस्ट्रीक इंस्पेक्टर फूल सिंह व दुर्गा शक्ति इंचार्ज सुमन लता ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ को शपथ दिलवाते हुए जीवन में हर प्रकार के नशों से दूर रहने का आहवान किया। उन्होंने नशों के कारण होने वाली सामाजिक बुराईयों से भी अवगत करवाया व बताया कि किस प्रकार इसके जंजाल में फंस कर युवा अपराध के रास्ते पर भी चल पडते है इसलिए हर किसी को इनसे दूर रहना चाहिए। प्राचार्या अनिता यादव ने भी बच्चों को बताया कि नशा का मार्ग वनवे है इस पर आदमी अगर गहरा चला जाए तो वापिसी कई बार नामुमकितन हो जाती है इसलिए सभी इनसे दूर रहे। डॉ. दीपक सहरावत, डॉ. प्रीति, डॉ. मोनिका, डॉ. प्रियंका, डॉ भूपेंद्र यादव, डॉ. ज्योत्स्ना, डा. अजीत सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Charkhi Dadri News : वृक्ष हैं धरती का श्रृंगार, हर पल करें प्रकृति से प्यार: राजेन्द्र