Charkhi Dadri News : नीति आयोग टीम ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया

0
185
NITI Aayog team reviewed the vaccination campaign and gave necessary guidelines
गांव गोपी के सीएचसी में टीका करण अभियान पर स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा करते नीति आयोग के सदस्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 जून से 28 जून तक चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के संदर्भ में आकांक्षी खण्ड बाढडा के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपी की प्रगति की समीक्षा नीति आयोग के एबीफैलो मनी प्रकाश द्वारा की गई।गांव गोपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ अधिकारियो डा. अभिलेख,डा. अभिषेक व खंड विस्तार एजुकेटर विरेन्द्र सिंह हुड्डा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। स्वासथ्य अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के लिए उन्होंने खंड के लिए दो दिवसीय माइक्रो योजना बना रखी है और उसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

इसके लिए कुल 12 सत्र बनाए हुए है जिसमें 76 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया जिन्हें इस प्रकार के टीके लगने है। इस अभियान के तहत निमोनिया पोलियो, टिटनेस, गलघोटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, रोटा वायरस दस्त टी बी मेनेजाइटिस रुबेला जान लेवा बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक टीके लगाए जा रहे हैं। 23 जून तक 44 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके है तथा शेष को आज सायं तक टीके लगा कर लक्ष्य को दो दिनों में ही पूर्ण कर लिया जाएगा। आज के अभियान में गोपी, हुई और जीतपुरा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर एबी फैलो नीति आयोग द्वारा प्रत्यक्ष रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र गोपी में दौरे के दौरान फील्ड स्टाफ संतरा देवी एलएचवी, सविता एएनएम, कविता आशा फेसलीटेटर व सुमन आशा वर्कर से भी संवाद किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आकांक्षी खण्ड बाढडा की सभी आशा वर्कर घर घर जाकर लाभार्थियों को उप स्वास्थ्य केंद्र पर ला रही है।

Charkhi Dadri News : अपराधियों पर नकेल कसे, बढी बिजली दरें वापस लें सरकार