(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आज किसान सभा, सीआईटीयू व सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संयुक्त रूप से देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, हत्याओं के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया व नारेबाजी के साथ गुस्से का इजहार करते हुए इन सभी घटनाओं के दोषियों को फांसी देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कोलकात्ता में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसी ही निर्ममता महाराष्ट्र के ठाणे में 4-4 साल की 2 बच्चियों के साथ की गई।
राजस्थान में ऐसी घटना छोटी बच्चियों के साथ घटित हो चुकी हैं। इसी प्रकार बिहार में 2 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर नाले में फेंक दिया गया। हमारे हरियाणा के जींद में 10 साल की बच्ची के साथ स्कूल के प्रिसिंपल ने यह शर्मनाम करतूत की। इन घटनाओं के विरोध में पूरे देश में लोग अपना गुस्सा धरना प्रदर्शन के जरिए दिखा रहे हैं। जनभावनाओं के अनुरूप दादरी की जनता की मांग है कि इन सभी मानवता के सबसे बड़े दुश्मनों को फांसी दी जाए।इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रधान यशपाल सांगवान, विजय लांबा, वीरेंद्र सागवान, सतवीर, सरोवर, दलवीर सहित सीटू जिला प्रधान कमलेश भैरवी, कोषाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा, किसान सभा जिला प्रधान रणधीर कुंगड़, ओम नंबरदार चरखी, नरेंद्र झिंझर, आशा वर्करज से बाला, सुनिता, कविता, सुनीता, मोना, चौकीदार सभा से वेदप्रकाश आदि ने गुस्सा जाहिर किया।


