Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में हाजरी सुनिश्चित करे सभी विभागाध्यक्ष: मुनीश शर्मा

0
251
All department heads should ensure their presence in the Samadhan camp: Munish Sharma
शिविर में लोगों की शिकयत सुनते एसडीएम आशीष सांगवान।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशों पर आयोजित शिविर में जिला मुख्यालय सहित बाढड़़ा उपमंडल स्तर पर नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। वे स्वयं तथा एसडीएम आशीष सांगवान और सीटीएम जितेन्द्र आमजन की शिकायते सुनकर मौके पर ही समाधान का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला के सभी उच्च अधिकारी इन शिविरों में उपस्थित रहे ताकि मौके पर ही मामले कि सुनवाई करते हुए समाधान किया जा सके।

आज एसडीएम आशीष सांगवान और सीटीएम जितेन्द्र ने नागरिकों की शिकायतों को सुनकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए ताकि आमजन कि शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जा सके। शिविर में प्रमुख रूप से जलापूर्ति, स्वच्छता, बिजली, सडक़ मरम्मत और अन्य जनसेवा से जुड़ी समस्याएं सुनी गई। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है और समाधान शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखें ताकि उनका शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जा सके।