Charkhi Dadri News : अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक लेकर की योजनाओं की समीक्षा

0
155
Additional Deputy Commissioner reviewed the plans by holding a meeting
लाभार्थियों को चैक वितरित करते अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल।
  • अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम लाभार्थियों को बांटे

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला से संचालित सभी विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को मिले। सरकार की ओर से नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए ही योजनाओं को चलाया जाता है। किसी भी पात्र को योजनाओं का लाभ मिलने में देरी ना हो और उसे अनावश्यक रूप से बार बार चक्कर ना लगाने पडे।

केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं

अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने वीरवार को अपने कार्यालय में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए एसे आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनके माध्यम से से जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को लाभ एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारना है। ऐसे में जिला के सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को मिले और उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पडे।

उन्होंने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से 8 लाभार्थियों को 5 लाख 95 हजार रूपए के चैक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग उसी कार्य के लिए करें, जिसके लिए ऋण लिया गया है। योजना के तहत स्वरोजगार शुरू करने के लिए यह ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें 10 हजार रूपए का अनुदान भी शामिल होता है। एस वित्त वर्ष के दौरान जिला में कुल 38 पात्रों को ऋण उपलब्ध करवाया जा चुका है।
ऋण प्राप्त करने वालों में मुकेश, दया कौर, नीलम देवी, बबीता देवी, मुनेश कुमार, सुमित्रा, मुकेश देवी व योगेश शामिल हैं। इस अवसर पर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी अमन शर्मा व भारत भूषण आदि भी उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविर के माध्यम से समस्याओं की हो रही जन सुनवाई