Aaj Samaj (आज समाज),Brahmakumaris Panipat,पानीपत : थिराना में स्थित ज्ञान मानसरोवर में रविवार को पानीपत सबजोन के विभिन्न गांव व शहर में स्थित ब्रह्माकुमारी की पाठशालाओं (शाखाओं) के निमित सेवा धारियों का सम्मान समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आई बतौर मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन, साथ ही मुख्य अतिथि राजेश सोनी सिटी मजिस्ट्रेट, ज्ञान मानसरोवर निदेशक राजयोगी भारत भूषण, सर्कल इंचार्ज ब्रह्माकुमारी सरला बहन और इसराना ब्लॉक डीएसपी कृष्ण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
- दूसरों के लिए जीने वाला इंसान है महान : बीके पुष्पा (दिल्ली)

निमित्त सेवा धारियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने सभी निमित्त सेवा धारियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया। बहन जी ने कहा कि जिनके घर मे ईश्वरीय ज्ञान की क्लास चल रही है वह घर नहीं अपितु मंदिर के समान है। बहन ने आगे कहा कि महान व्यक्ति वही है जो दूसरों के लिए जीता है। जो अपना जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित कर दे वही महान है और वही महिमा योग्य है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि ज्ञान की अच्छी बातें हमें जहां से भी मिले ग्रहण करनी चाहिए और फिर जीवन में उन बातों को धारण भी जरूर करना चाहिए। जो इंसान भगवान को याद करता है तो भगवान भी उनका साथ सदा निभाता है।

सैकड़ों परिवार निर्विकारी और निर्व्यसनी बने
ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा की पानीपत सब जोन में 100 से ज्यादा ब्रह्माकुमारीज की पाठशालाएं हैं जहां आकर अनेकों लोगों का जीवन परिवर्तन हुआ है। सैकड़ों परिवार निर्विकारी और निर्व्यसनी बने हैं। सर्कल इंचार्ज सरला बहन ने कहा कि स्वयं के ऊपर इतनी सावधानी रखनी चाहिए जो हमसे कोई कर्म ऐसा ना हो जिसके एवज में अंत समय धर्मराज की सजा खानी पड़े। हुडा सेवाकेंद्र से ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने शब्दों के माध्यम से पूरी सभा का आभार प्रकट किया। बीके मोनिका व प्रियंका बहन ने मेहमानों को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। कुमारी धारा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और मंच संचालन बी.के. शिवानी बहन ने किया।
- Opposition Alliance MPs Manipur Visit: मणिपुर पहुंचे ‘इंडिया’ के 21 सांसद, लेंगे जमीनी स्थिति का जायजा
- Maharashtra के बुलढाणा में दो बसों में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत
- Nadda New Team Rejigs: लोकसभा व विधानसभा चुनावोें के लिए बीजेपी ने कसी कमर, नड्डा ने बनाई नई टीम
Connect With Us: Twitter Facebook