Blood Donation Camp : वृंदावन ट्रस्ट और श्री कैलाश जी सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित 

0
299
Blood Donation Camp
Blood Donation Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत : वृंदावन ट्रस्ट ने धर्म के साथ राष्ट्रधर्म को भी अपनाया है, यह विचार वृंदावन ट्रस्ट और श्री कैलाश जी सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि रमेश अग्रवाल ने कहे।  उन्होंने कहा कि वृंदावन ट्रस्ट पानीपत जिले की धर्म के रूप में जो शान है, आज राष्ट्र की सेवा करके राष्ट्र की सेवा में भी पहचान बनाई है। पानीपत के सिटी मजिस्ट्रेट ने भी मौके पर पहुंचकर रक्तदान देने वालों का हौसला बढ़ाया। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत में पानीपत के युवा साथियों को लेकर एक बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित करके इस संदेश को देशभर में पहुंचाया है। रक्तदान का आयोजन भारतीय सेना के लिए किया गया। शिविर में 186 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मुख्य अतिथि ने सभी रक्त दान देने वालों का हौसला अफजाई की

वृंदावन ट्रस्ट के दिनेश गर्ग, आशीष गर्ग, नवीन गर्ग ने रक्तदाताओं को एक डायरी देकर सम्मानित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन मुकेश गोयल ने कहा 3 महीने में एक बार रक्त अवश्य देना चाहिए और श्री कैलाश जी सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कैलाशी ने सभी को पवित्र गंगाजल भी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतबीर गुप्ता व रमेश अग्रवाल ने भी सभी रक्त दान देने वालों का हौसला अफजाई की और उन्होंने सभी को बैच लगाकर सबका स्वागत व अभिनंदन किया। श्याम मंदिर प्रधान रोशन लाल ने कहा कि राष्ट्र के लिए तन समर्पित मन समर्पित और रक्त की कण समर्पित इस पंक्ति को समालखा वासियों ने चरितार्थ करके दिखाया है। इस अवसर पर वरुण सिंगला, कुलदीप, आशीष गर्ग, दिनेश गर्ग, मुकेश गोयल, राहुल गुप्ता, अनुभव सिंगल, शगुन गर्ग, नवीन गर्ग, सोनू शर्मा, बलदेव गांधी, शिवालिका, मुस्कान वर्मा, अनु एडवोकेट, वंशिका इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook