Bihar Elections 2025, (आज समाज), नई दिल्ली/पटना: बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के खाते में 243 में 160 सीटें जरूरी आना बताया है। उन्होंने दावा भी किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रदेश विधानसभा चुनाव में 160 सीटें जीत लेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण में 45,341 बूथ बनाए गए हैं और 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
121 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी
गौरतलब है कि आज राज्य में पहले चरण के तहत आज 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग चल रही है। इससे पहले अमित शाह ने एनडीए द्वारा एक बार फिर बहुमत हासिल करने का दावा किया है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। कुछ जगह वोटिंग 5 बजे संपन्न हो जाएगी। दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इस दौरान 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण में दो तिहाई सीटों पर जीत जरूरी
गृह मंत्री ने कहा कि एनडीए को लक्ष्य हासिल करने के लिए पहले चरण में दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी बिहार में एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने मंगलवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत-महिला संवाद’ (Mera Booth Sabse Majboot Mahila-Sambad) के जरिये प्रदेश की लाखों महिलाओं को संबोधित किया और उनसे कहा, आप जुलूस निकालकर लोगों को बूथ तक ले जाएं और एनडीए प्रत्याशियों को बेहतर मतों से जितवाकर पिछले 20 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ें।
एनडीए के सभी दल करेंगे बेहतर प्रदर्शन
अमित शाह ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा, 14 नवंबर को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो एनडीए 160 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होंने दावा किया कि हमारे गठबंधन की सभी पार्टियां का मतदान प्रतिाश्त अच्छा रहेगा। बता दें कि पहले चरण में आज दस वीआईपी सीटें हैं, जिनमें मोकामा, तारापुर, महुआ, राघोपुर, अलीनगर,बांकीपुर, छपरा, दरभंगा शहरी, लखीसराय और बेगूसराय सीट शामिल है। आज जिन 18 जिलों में वोटिंग चल रही है उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिला शामिल है।
यह भी पढ़ें : Bihar First Phase Election: 9 बजे तक 13.3 प्रतिशत मतदान, कई जगह ईवीएम ख़राब


