Taekwondo Sub Junior National Competition : गोल्ड मेडल विजेता छाया प्रजापति का खेल प्रेमियों ने किया नोटों से स्वागत

0
367
Taekwondo Sub Junior National Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Taekwondo Sub Junior National Competition , पानीपत : काबड़ी रोड स्थित वार्ड-24 के भारत नगर वासी जयवीर प्रजापति की पुत्री 9 वर्षीय छाया प्रजापति ने ताइक्वांडो सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वहीं छाया का आज पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्रजापति समाज एवं खेल प्रेमियों ने फूलों व नोटों की मालाओं से स्वागत किया। वहीं ढोल नगाड़ों के साथ शहर से घर तक काफिले के साथ लाया गया। कोच मोहित फुलिया ने बताया कि छत्तीसगढ़  के रायपुर में 37वीं ताइक्वांडो सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें छाया प्रजापति ने 18 किलोग्राम प्रतियोगिता में भाग लिया तथा गोल्ड मेडल प्राप्त कर पानीपत के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करने का काम किया है। मोहित फुलिया ने कहा कि अभी तो छाया मात्र 9 वर्ष की है और गोल्ड मेडल प्राप्त कर लिया भविष्य मेंं छाया मेडलों के ढेर लगाने का काम करेगी। छाया का स्वागत करने वालों में सतपाल प्रजापति, डॉ.रविंद्र, अतर सिंह, नरेश कुमार, व हरपाल मान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook